Breaking News

IIFA 2018: बैंकॉक के मॉल में फैन्स से मिलने पहुंचे वरुण धवन, फैन्स के साथ स्टेज पर अपनी ही फिल्मों के गानों पर किया वरुण ने किया डांस

19वां इंटरनेशन इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स (IIFA) का आयोजन बैंकॉक में किया जा रहा है। बॉलीवुड से कई सेलेब्स इवेंट में शिरकत करने पहुंचे हैं। इसी बीच शनिवार को एक्टर वरुण धवन बैंकॉक के एक मॉल में पहुंचे। एमक्वार्टियर मॉल में वरुण से मिलने सैंकडों की संख्या में फैन्स मौजूद थे। यहां पर वरुण ने फैन्स के साथ मस्ती की और अपनी कुछ फिल्मों के गाने पर धमाकेदार डांस किया। वरुण ने 'जुड़वां 2' का गाने 'टन टना टन..', फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का गाना 'उसको बनाकर ले जाएंगे बद्री की दुल्हनियां..' और फिल्म 'मैं तेरा हीरो' का गाने 'तेरा ध्यान किधर है तेरा हीरो इधर है..' गानों पर डांस किया। वरुण के साथ उनके फैन्स ने भी जमकर मूव्स दिखाएं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MT2VZ5

No comments