Breaking News

Birthday Spl: 90 साल का भिखारी बना देख फैमिली भी नहीं पहचान पाई थी नौजवान मनोज कुमार को

दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का 24 जुलाई को जन्मदिन है। भारत कुमार अपना 80 वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। लेखराज भाकरी की निर्देशित फिल्म 'फैशन' (1957) में 19 साल के मनोज कुमार ने 90 साल के बुज़ुर्ग की भूमिका से अपना फिल्मी सफर शुरू किया। इस फिल्म में प्रदीप कुमार,माला सिन्हा की मुख्य भूमिका थी और मनोज कुमार 'भिकारी' के चरित्र भूमिका में आए। उन पर पहला गीत भी एक देश भक्ति गीत फिल्माया गया जिसके बोल थे , 'इस माटी को लजवाना ना'।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2A0YUzv

No comments